Monday 19 February 2018

ग्लोबल मार्केट कि दुनियां

   ग्लोबल मार्केट यह इस अधुनिक विकाशील और प्रगत विचारो कि आदान प्रदान कि यह नयी सोच और जरूरत भी है .ग्लोबल मार्केट के जरीऐ अधुनिक टेक्नालोजी के आदान प्रदान के साथ विचार और रहन सहन का भी एक ब्रिज बनता जा रहा है . जो दुनियां को करीब ला रहा है.  ग्लोबल मार्केट एक बहोत बडा पोटेंशियल है जो समय के साथ पैसा बचाता है और प्रचंड रूप में आर्थिक व्याप्ती को बढा रहा है .इंटरनेट टेक्जोलोजीने सारी सिमांओ को तोडकर देश कि सिमांओ को किताबो में  सिमित कर दिया है और नये नये मित्र को जोड रहा है . सारी तकनिकी ,कापडा और वस्तूऐं इंटरने के माध्यम से खरीदी और बेची जा रही है .व्यावसायों के नये नये दरवाजे खुल रहे है .नई पहचान हो रही है . नये रिस्ते बन रहै है . नये रोजगार निर्माण हो रहे हे . रिमोट और एक किल्क पर काम हो रहे है . सब व्यवहार एक स्मार्ट फोन के जरिये हो रहे है जिसे आप अपने जेब में लेकर घुम रहै है . आप भी इस तकनिक का फायदा उठा सकते है .जैसे ओनलाईन जोब,ओनलाईन मार्केटींग ,ओनलाईन सर्वे, डाटा ऐंट्री ,डिटीपी टाईपिंग,इंटरनेट ऐडवटायझिंग ,मैटोमोनी,ओनलाईन ओफलाईन कन्सेप्ट सेलिंग,कोनसिलिंग,एसीओ जोब,खुदका व्यावसाय बढाने के लिये नये ग्राहक ढुंडना ,इंटरनेट के माध्यम से अपना प्रोडक्ट सात समिंदर पार बेच सकते है . बस आपको इस नये तंत्रग्यान को अपनाकर अपने विचारोंका दायरा बढाकर दुनियां के साथ चल सकते है जिसके ईस्तेमाल से आप अपनी नई दुनियां निर्माण कर सकते है .
(लेखक: माहाआचार्य मोहन गायकवाड)

No comments:

Post a Comment

पाली भाष्या एक रुप अनेक

असे म्हणतात कि सगळ्या भारतीय भाषेची जननी ही संस्कृत भाष्या आहे.याचा प्रचार साहीत्य ,श्याळा,कॉलेज,कथा,कादंबर्या, किर्तन ,नाटक ,सिनेमा ,आध्या...